• last year
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को मैगजीन राइटर ई जीन कैरोल के यौन शोषण का जिम्मेदार ठहराया गया है। न्यूयॉर्क में 9 मेंबर्स की जूरी ने ट्रम्प को बैटरी(हमला करने), यौन शोषण और मानहानि केस में दोषी माना। इसके बाद ट्रम्प कैरोल को मुआवजे के रूप में 41 करोड़ रुपए (5 मिलियन डॉलर) देंगे। न्यूयॉर्क फेडरल कोर्ट ने सुनवाई के बाद मंगलवार देर रात ये फैसला सुनाया।

हालांकि, कोर्ट ने ये नहीं माना है कि ट्रम्प ने कैरोल का रेप किया। मैगजीन राइटर जीन कैरोल ने 2019 में आरोप लगाया था कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने ​​1996 में मैनहैटन के एक डिपार्टमैंटल स्टोर में उनका रेप किया था। ट्रम्प ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया था। उन्होंने कहा था कि कैरोल उनके लायक नहीं हैं। वे कैरोल को नहीं जानते और उनसे स्टोर में नहीं मिले थे। मैगजीन राइटर अपनी किताब को बेचने के लिए झूठी कहानी बना रही हैं।

#DonaldTrump #EJeanCarroll #Manhattan #Trump #Accused #USElections #America #SexualHarassment #Journalist #SexualAbuse #HWNews

Category

🗞
News

Recommended