• last year
महाकाल मंदिर में मंगलवार को गंगा दशहरा पर्व पर रसराज प्रभात नृत्य संस्था ने सतत 16 घंटे तक बिना रुके नृत्य आराधना शुरू की। 5 वर्ष से लेकर 55 वर्ष तक की महिलाओं ने इस नृत्यांजलि में भाग लिया। भगवान महाकाल के दरबार में प्रतिवर्ष होने वाली नृत्य की आराधना का यह 34वां वर्ष है।

सुबह 6 बजे से शुरू हुई नृत्य की आराधना रात 10.30 बजे तक चलेगी। महाकाल मंदिर में भस्म आरती के बाद से सुबह करीब 6 बजे से 16 घंटे की अविरल नृत्यांजलि शुरू हुई । देश में खुशहाली के लिए नृत्य के माध्यम से बच्चों ने भगवान महाकाल से प्रार्थना की। कई छोटे बच्चे और कलाकार भगवान महाकाल के आंगन में शिव तांडव और पंचाक्षर करते हुए भगवान की स्तुति कर रहे हैं। देश की सुख, समृद्धि के लिए प्रार्थना भी की जा रही है।

#MadhyaPradesh #BJP #Congress #MPGovernment #ShivrajSinghChouhan #PMModi #HWNews

Category

🗞
News

Recommended