• last year
कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार आने के बाद कांग्रेस बड़े बदलाव करती हुई नज़र आरही है. सत्ता में आने के एक ही महीने में कांग्रेस ने बीजेपी के तीन फैसलों वो पलट दिया है.. कौन कौन सी चीजें कांग्रेस ने पलटी है ये आपको एक एक करके बताते है..

कांग्रेस की सिद्दरमैया सरकार ने अपने पहले फैसले के साथ कर्नाटक के स्कूल के सिलेबस से आरएसएस के संस्थापक हेडगेवार और सावरकर के चैप्टर को हटाने का फैसला ले लिया है. और अब इनकी जगह पर जवाहरलाल नेहरू, बीआर अंबेडकर, सावित्रीबाई फुले, चक्रवर्ती सुलिबेले और इंदिरा गांधी को सिलेबस में जोड़ने का फैसला लिया है.

कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार में वादा किया था की बीजेपी ने सत्ता में रहते हो जो चीजे बदली थी उन्हें बदलने का काम किया जायेगा ...और इसी के तहत ये फैसला लिया गया है

#Karnataka #Congress #Hedgewar #Savarkar #KarnatakaGovernment #Preamble #Schools #Colleges #Constitution #Siddaramaiah #DKShivakumar #LoveJihadLaw HWNews

Category

🗞
News

Recommended