• 2 years ago
देवशयनी एकादशी कब है | Devshayani Ekadashi 2023 | Ekadashi Kab Hai | Gyaras Kab Ki Hai | Ekadashi @Mere Krishna

#devshayani #devshayaniekadashi #devshayaniekadashi2023 #ekadashi #ekadashikabhai2023 #ekadashi_special #ekadashikabkihai #ekadashi_puja_vidhi

देवशयनी एकादशी भगवान विष्णु के आराम का समय है, यानी इस दिन से भगवान विष्णु चार महीने के लिए शयन करने के लिए चले जाते हैं। इसी के साथ इस दिन से चातुर्मास का आरंभ भी हो जाता है। ऐसे में अगले 4 महीने तक कोई भी शुभ कार्य का आयोजन करना वर्जित माना जाता है। हर साल चातुर्मास सामान्‍य रूप से 4 महीने का होता है, लेकिन इस साल अधिक मास होने के कारण चातुर्मास 5 महीने का होगा, यानी कि इस बार भगवान विष्णु पूरे 5 महीने के लिए योग निद्रा में चले जाएंगे और फिर इसके बाद कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि यानी देवउठनी एकादशी के दिन योग निद्रा से जागेंगे।

Category

📚
Learning

Recommended