• 2 years ago
Ishita Dutta Delivery: सेलिब्रिटी जोड़ी इशिता दत्ता और वत्सल सेठ के घर फाइनली नन्हा मेहमान आ गया है. दरअसल अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी ने बुधवार को प्यारे से बेटे को जन्म दिया है. इशिता और वत्सल सेठ का ये पहला बेबी है. फिलहाल फैंस और तमाम सेलेब्स कपल को पेरेंट बनने की खूब बधाइंया दे रहे हैं.रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों से जानकारी मिली है, “इशिता अभी अस्पताल में हैं और बच्चा और मां दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं. उन्हें शुक्रवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. वहीं सेलेब कपल की फैमिली घर में नन्हा मेहमान आने की खुशी में फूला नहीं समा रही है और जमकर जश्न मना रही है.टीवी कपल इशिता दत्ता वत्सल सेठ बनें पहली बार माता पिता, शादी के 6 साल बाद बेबी बॉय का जन्म..

Ishita Dutta Delivery: Finally a little guest has arrived at the house of celebrity couple Ishita Dutta and Vatsal Seth. Actually Ajay Devgan's onscreen daughter has given birth to a cute son on Wednesday. This is the first baby of Ishita and Vatsal Seth. At present, fans and all the celebs are congratulating the couple for becoming parents.information has been received from sources, “Ishita is still in the hospital and both the child and the mother are completely healthy. He will be discharged from the hospital on Friday. On the other hand, the family of the celeb couple is not getting overjoyed at the arrival of the little guest in the house and is celebrating fiercely.

#IshitaDuttaDelivery

~HT.98~PR.111~ED.117~

Category

🗞
News

Recommended