• last year
दही हांडी 2023: पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी के दिन जन्माष्टमी मनाई जाती है. माना जाता है कि श्रीकृष्ण (Shri Krishna) का जन्म रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. इस दिन जन्माष्टमी का विशेष उत्सव मनाया जाता है और साथ ही दही हांडी फोड़ी जाती है. दही हांडी फोड़ने को बेहद शुभ माना जाता है. मान्यतानुसार श्रीकृष्ण भगवान विष्णु का अवतार हैं. श्रीकृष्ण का जन्म अपने दुराचारी मामा कंस को मारने के लिए हुआ था. देवकीनंदन कृष्ण को यशोदा मैया ने पाला था जिस चलते उन्हें यशोदा का नंद भी कहा जाता है. कहते हैं बाल गोपाल अपने बचपन के दिनों में खूब हांडियां फोड़ते थे जिस चलते उन्हें माखनचोर भी बुलाया जाता है. वीडियो में देखें दही हांडी कब है 2023 | दही हांडी शुभ मुहूर्त 2023...

According to the calendar, Janmashtami is celebrated on the Ashtami day of Krishna Paksha of Bhadrapada month. It is believed that Shri Krishna was born in Rohini Nakshatra. On this day, a special festival of Janmashtami is celebrated and Dahi Handi is also broken. Breaking Dahi Handi is considered very auspicious. According to belief, Shri Krishna is an incarnation of Lord Vishnu. Shri Krishna was born to Kill his evil uncle Kansa. Devkinandan Krishna was brought up by Yashoda Maiya, hence he is also called Yashoda's Nand. Watch Video and Know Dahi Handi 2023 Date Time: Dahi Handi Kab Hai 2023 | Dahi Handi Shubh Muhurat 2023.

#DahiHandi2023DateTime
~HT.99~PR.111~ED.117~

Recommended