याता यात माह नवंबर का शुभारभ उन्नाव में संपन्न हुवा

  • last year
याता यात माह नवंबर का शुभारभ उन्नाव में संपन्न हुवा

ओम प्रकाश कुशवाहा,उन्नाव


उन्नाव शहर के यातायात कार्यालय में यातायात प्रभारी ज्ञान प्रकाश तिवारी द्वारा यातायात माह नवम्बर 2023 के अंतर्गत एक भव्य और सुन्दर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।यातायात माह नवम्बर 2023 को सफल
बनाने के लिए यातायात कार्यालय में यातायात माह नवंबर 2023 का भव्य शुभारम्भ उन्नाव जिलाधिकारी,अपूर्वा दुबे पुलिस अधीक्षक शिधार्थ शंकर मीना,अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर की उपस्थिति में फीता काटकर किया गया।कार्यक्रम सुरु होने से पहले जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती का पूजन किया।इस पूरे कार्यक्रम में जिलाधिकारी महोदया व पुलिस अधीक्षक एआरटीओ प्रशासन आदित्य त्रिपाठी, व्यापार मण्डल व ट्रासपोर्ट एसोसियन के अध्यक्ष एवं अन्य वाहन चालक व जनता के अन्य सम्भ्रान्त नागरिक मौजूद रहे। जिलाधिकारी उन्नाव व पुलिस अधीक्षक ने यातायात वाहन को हरी झंडी दिखाकर यातायात माह का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी उन्नाव व पुलिस अधीक्षक उन्नाव ने आम जनमानस को बताया कि आप सभी को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए,जैसे हेलमेट अवश्य लगाएं सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करे, दुपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठकर रोड पर ना चले।कार्यक्रम संचालन में उ0नि0 भगत सिंह, डॉ रचना सिंह व डॉ आशीष श्रीवास्तव का विशेष योगदान रहा। किया।यातायात प्रभारी ज्ञान प्रकाश तिवारी द्वारा आए हुए सभी आगंतुकों, अधिकारियों एवं आम जनमानस का आभार प्रकट किया। यातायात विभाग से उ0नि0 तिलक सिंह,उ नि विनय कुमार, उ0नि० शिवपाल सिंह, उ0नि0 सहीम खान, उ0नि० नसीरउद्दीन व हे०का० अनिल कुमार, रामप्रकाश, भूपनारायण, आरक्षी मुकेश कुमार, आरक्षी रजत वर्मा का विशेष योगदान रहा।

Category

🗞
News

Recommended