• 2 years ago
बिग बॉस 17 शो अपने पूरे फॉर्म में आ चुका है. वहीं हाल ही में हुए वाइल्ड कार्ड एंट्री से घर का माहौल पूरी तरह बदल गया है. जब से समर्थ जुरेल (Samarth Jurel) की एंट्री शो में हुई है, ईशा की इमेज ख़राब होनी शुरू हो गई है. घर के बाहर लोग अब अभिषेक कुमार को सहानुभूति दे रहे हैं. ईशा मालवीय (Isha malviya) घर में काफी नेगेटिव दिखाई दे रही हैं, ऐसे में उनके मां-बाप चाहते हैं कि वे जल्द से जल्द घर से निकल जाएं. इस बात का खुलासा टीवी सीरियल उड़ारियां में ईशा के साथ काम कर चुके एक्टर लोकेश बट्टा ने किया है.

Bigg Boss 17 show has arrived in its full form. The atmosphere in the house has completely changed due to the recent wild card entry. Ever since Samarth Jurel's entry in the show, Isha's image has started deteriorating. People outside the house are now sympathizing with Abhishek Kumar. Isha Malviya is looking very negative in the house, hence her parents want her to leave the house as soon as possible. This has been revealed by actor Lokesh Batta, who worked with Isha in the TV serial Udariyaan.

#IshaSamarthKissParentsAngryReaction
~HT.99~PR.111~ED.120~

Recommended