AQI and PM Level क्या होता है, Air Pollution को कैसे दर्ज करता है? | वनइंडिया

  • 8 months ago
दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में हर साल हवा की क्वालिटी (Air Qualiy) खराब होती है. ऐसा जब भी होता है दो चीजों की चर्चा तेज हो जाती है. वो एक्यूआई (AQI Level) और पीएम लेवल (PM Level). ये दोनों हवा की क्वालिटी की जांच करते हैं और ये बताते हैं कि हवा प्रदूषण (Air Pollution) का स्तर क्या है. तो क्या आप जानते हैं कि एक्यूआई लेवल और पीएम लेवल क्या होता है. और ये काम कैसे करता है. साथ ही ये जानना जरूरी है कि इन दोनों का लेवल कितना बढ़ जाता है जिससे ये समझा जाता है कि हवा की क्वालिटी बेहद खराब है.

#aqidelhi #aqi #airqualityindex #howtoimproveaqi #delhiairpollution

Recommended