• last year
बॉलीवुड इंडस्ट्री की 'खल्लास गर्ल' को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो ईशा कोपिकर पति टिम्मी नांरग से अलग हो गई हैं. दोनों ने अपने रास्ते शादी के 14 साल बाद अलग कर लिए हैं. दोनों की एक 9 साल की बेटी है, जिसका नाम रियाना है. उसकी परवरिश का जिम्मा ईशा ने उठाया है. हालांकि, एक्ट्रेस की ओर से इसपर अबतक कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है, पर एक मीडिया पोर्टल संग बातचीत में ईशा ने इतना जरूर कहा है कि वो अभी इसके बारे में कुछ बता पाने की कंडीशन में नहीं हैं. उन्हें प्राइवेसी दी जाए.

A big news is coming out regarding 'Khallas Girl' of Bollywood industry. If reports are to be believed, Isha Kopikar has separated from husband Timmy Narang. Both of them have parted ways after 14 years of marriage. Both of them have a 9 year old daughter, whose name is Riana. Isha has taken the responsibility of his upbringing. Although, no confirmation has come from the actress' side on this yet, but in a conversation with a media portal, Isha has definitely said that she is not in a condition to tell anything about it right now. They should be given privacy.

#IshaKoppikarTimmyNarangDivorce
~HT.99~PR.111~ED.120~

Recommended