• last year
Safala Ekadashi Vrat Katha | सफला एकादशी व्रत कथा | Saphala Ekadashi 2024 | Ekadashi Vrat Katha @Mere Krishna

#ekadashi #एकादशी #ekadashi_special #एकादशी_व्रत #एकादशीव्रत2024

प्राचीन काल में चम्पावती नगरी में महिष्मान नामक एक राजा उसके चार पुत्रों के साथ रहता था। उसका सबसे बड़ा लुम्पक नाम का पुत्र महापापी और दुष्ट था। वह हमेशा कुकर्मों में लीन रहकर देवी देवताओं की निंदा करता था। एक दिन राजा ने क्रोध में आकर उसे राज्य से बेदखल कर दिया था। इसके बाद लुम्पक जंगल में रहकर मांसाहार खा कर अपना जीवन यापन कर रहा था।

कहते हैं कि कभी-कभी अनजाने में भी प्राणी ईश्वर की कृपा का पात्र बन जाता है। ऐसा ही कुछ लुम्पक के साथ भी हुआ। एक बार भीषण ठंडी की वजह से वह रात में सो नहीं पाया। रातभर ठंड में कांपता रहा जिसके कारण वह मूर्छित हो गया। उस दिन पौष माह के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि थी। अगले दिन जब होश आया तो अपने पाप कर्मों पर पछतावा हुआ और उसने जंगल से कुछ फल इक्ट्‌ठे किए और पीपल के पेड़ के पास रखकर भगवान विष्णु का स्मरण किया। सर्दी के कारण रात को उसे नींद भी नहीं आई वह जागरण कर श्रीहरि की आराधना में लिप्त था। ऐसे में अनजाने में उसने सफला एकादशी का व्रत पूरा कर लिया।

सफला एकादशी व्रत के प्रताप से विष्णु जी ने उसे समस्त पापों से मुक्त कर दिया और वह पुन: राज्य में पिता के पास रहने लगा। पिता ने सारी बात जानकर पुत्र लुम्पक को राज्य की जिम्मेदारी सौंप दी और वन में हरि भजन करने चले गए। लुंम्पक ने वृद्धावस्था तक शास्त्रानुसार राज किया और अंत में वन में जाकर विष्णु जी का पूजा, एकादशी व्रत के फलस्वरूप उसे मोक्ष प्राप्त हुआ। मान्यता है कि सफला एकादशी का व्रत व्यक्ति के सारे पापों को नष्ट कर सभी मनोकामनाएं पूर्ण करता है।

#saphalaekadashi
#ekadashi
#एकादशी
#ekadashivrat
#ekadashi_vrat_ki_katha
#ekadashivratkatha
#ekadashi_special
#एकादशीव्रतकथा
#एकादशी_व्रत
#एकादशीव्रत2024
#सफलाएकादशी

Category

📚
Learning

Recommended