Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 2/6/2024
Narayan Hridaya Stotra | नारायण हृदय स्तोत्र | श्री नारायण हृदयम् स्तोत्रम् | नित्य प्रातः स्मरणीय @Mere Krishna

श्रीलक्ष्मी नारायण हृदय स्तोत्रम् का पाठ जीवन में सभी विपदाओं का निवारण करने के लिए किया जाता है। धन की देवी श्री लक्ष्मी हैं। उनकी कृपा से पूरे संसार में धन-दौलत और ऐश्वर्य विद्यमान है। धन की प्राप्ति लक्ष्मी की कृपा के बिना संभव नहीं है। इसलिए कहीं न कहीं यह जरूरी हो जाता है कि हम लक्ष्मी मां को हमेशा प्रसन्न रखें ताकि देवी की कृपा से सुख-समृद्धि बनी रहे।

लक्ष्मी नारायण की अर्धांगनी हैं, इसलिए उनका एक नाम नारायणी भी है। नारायणी उस स्थान पर कभी वास नहीं करतीं जहां नारायण विद्यमान न हो। वो चंचल हैं केवल नारायण का नाम लेने वाले व्यक्ति पर ही वो अपनी कृपा दृष्टि करती हैं। माता नारायण का नाम सुनते ही रीझ जाती हैं।

#लक्ष्मी नारायण हृदय स्तोत्र पाठ
#लक्ष्मी नारायण हृदय स्तोत्र
#श्री लक्ष्मी नारायण हृदय स्तोत्र
#नारायण स्तोत्र पाठ
#लक्ष्मी नारायण स्तोत्र
#लक्ष्मी नारायण कवच
#लक्ष्मी

Category

📚
Learning

Recommended