CM Arvind Kejriwal : Delhi की जनता के लिए केजरीवाल सरकार का वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लेकर आई, CM अरविंद केजरीवाल ने Delhi विधानसभा इस योजना के बारे में बताते हुए कहा, वन टाइम बिल सेटलमेंट योजना के तहत जो उपभोक्ता 2-3 या 4 साल, जबसे उन्होंने बिल नहीं दिए, उस दौरान आपकी 2 या 2 से ज्यादा ओके रिडिंग मिलती है, तो उनको मान लिया जाएगा, उसकी एवरेज ले ली जाएगी, और उसके एवरेज से बाकि सारे महीनों को मल्टीप्लाई कर दिया जाएगा
Category
🗞
News