• 6 months ago
वैशाख के महीने में आने वाली अमावस्या/Vaisakh Amavasya का बहुत अधिक महत्व होता है। प्रत्येक माह में अमावस्या तिथि कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि होती है। शास्त्रों में वैशाख अमावस्या को पितरों को मोक्ष दिलाने तिथि कहा गया है। वैशाख महीने की अमावस्या 8 मई, बुधवार को पड़ रही है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, वैशाख अमावस्या को धर्म-कर्म, पूजा-पाठ, स्नान-दान और पितरों के तर्पण के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन किसी भी प्रकार का शुभ कार्य नहीं करना चाहिए हालांकि यह अवधि धार्मिक कार्यों के लिए शुभ मानी जाती है। ऐसी मान्यता है कि यह दिन पवित्र नदियों में स्नान, कालसर्प दोष, शनि दोष, पितरों का तर्पण और दान आदि के लिए अच्छा माना जाता है।

हिंदू कैलेंडर के अनुसार इस वर्ष वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि 07 मई 2024 दिन मंगलवार को सुबह 11:40 पर शुरू होगी वहीं इसका समापन अगले दिन बुधवार 8 मई को सुबह 08:51 मिनट पर होगा। इस दिन पितरों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण एवं उपवास करना चाहिए और उसके बाद जरूरतमंद लोगों को वस्त्र और अन्न का दान करना चाहिए।

https://www.vinaybajrangi.com/vrat/amavasya.php

Recommended