• 7 months ago
सवाईमाधोपुर. शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले हम्मीर ब्रिज की चौड़ाई व विस्तारिकरण का भले ही निर्माण कार्य प्रगति पर हो। मगर कार्य में देरी से अभी करीब एक साल का समय और लगेगा। ऐसे में शहरवासियों को अभी एक साल और जाम की समस्या झेलनी पड़ेगी। हालात यह है कि वर्तमान में केवल 40 फीसदी ही कार्य पूरा हो पाया है, जबकि 60 प्रतिशत काम अभी बाकी है। इसमें करीब एक साल का समय लग जाएगा।

Category

🗞
News
Transcript
00:00 [BLANK_AUDIO]
00:10 [BLANK_AUDIO]

Recommended