• 7 months ago
Kiara Advani Accent Change Video: कियारा आडवाणी का कान्स फिल्म फेस्टिवल से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक्ट्रेस का बोलने का अंदाज बिल्कुल बदल गया है। लोगों का कहना है कि कियारा अमेरिकी लोगों की तरह बोलने की कोशिश कर रही हैं, जिसकी वजह से एक्ट्रेस को ट्रोल भी किया जा रहा है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'इंडियन लहजे में बोलना बुरा नहीं है, फिर इसे क्यों नहीं चुना?' दूसरे यूजर ने लिखा, 'क्या कियारा ये सोच रही है कि इस तरह से बात करने में वह किम कार्दशियन बन जाएंगी?'

Category

😹
Fun
Transcript
00:00 It's very humbling, it's very very humbling. It's going to be a decade in my career now.
00:06 So I think it comes at a very special moment as well.
00:09 And I'm truly so humbled to be here at Cannes for the first time
00:15 and being honoured by the Red Sea Film Foundation for Women in Cinema.
00:19 It is such a humbling experience.

Recommended