• last year
हिण्डौनसिटी. नौतपा के दूसरे दिन रविवार को सूर्यदेव ने धरती को तवे की मानिद तपा दिया। आग सी बरसाती धूप में लोगों को गर्म हवाओं ने झुलसा दिया। दोपहर बाद 3 बजे पारा उबल कर 47 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। ऐसे में नगर परिषद की ओर से दोपहर 12 बज से शाम 5 बजे तक तीन दमकलों से सडक़ों पर पानी की बौछार कराई। इससे राहगीर ठंडी फुहारों से तर हो गए।
सुबह दिन चढऩे साथ ही पारा 35 डिग्री के अंक को पार कर10 बजे 42 डिग्री पर जा टिका। दोपहर होने के साथ पारे में उछाल को दौर जारी रहा। दोपहर बाद 3 बजे पारा 46.2 डिग्री पर रहा जो 4 बजे 47 डिग्री पहुंच गए। उपखण्ड अधिकारी एवं नगर परिषद आयुक्त हेमराज गुर्जर ने बताया कि दोपहर 12 बजे से करौली रोड कोतवाली से लेकर ओवर ब्रिज तथा बयाना मोड़ से चुंगी नाका तक दमकलों से सडक़ पर पानी की बौछार की गई। वहीं वाहनों को भी फुहारों से ठण्डा किया गया।

Category

🗞
News
Transcript
00:00 [BLANK_AUDIO]
00:10 (beeping)
00:12 (explosion)

Recommended