मतदान से पहले IANS ने टटोली Kashi की जनता की नब्ज, कितना हुआ विकास ?

  • 2 months ago
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के तहत 1 जून को मतदान होना है। सभी की नजरें देश की इस वीवीआईपी सीट पर हैं। लोकतंत्र में जनता ही जनार्दन होती है। लिहाजा आईएएनएस ने भी काशी के आम लोगों से मोदी सरकार और बतौर सांसद पीएम मोदी के कामकाज को लेकर बातचीत की और जनता के मूड को भांपने की कोशिश की। केशव कुमार गुप्ता ने कहा कि इसके पहले जो प्रधानमंत्री हुए हैं उन्होंने इतना कार्य नहीं किया जितना मोदी जी ने किया है। बनारस में हर तरफ उन्हीं की लहर है, उनके सामने कोई टिकने वाला नहीं है। संजय कुमार केवट ने कहा कि वाराणसी में अच्छा खासा विकास हुआ है। किसी ने नहीं सोचा था कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर भी बन जाएगा जैसा उन्होंने बनवाया है। नमो घाट का विकास हुआ, सड़कें बन रही हैं। 75 वर्षीय सुभाष चंद्र गुप्ता ने कहा कि शहर का सौंदर्यीकरण हुआ है। मोदी ने यहां विश्वनाथ कॉरिडोर बनवाया, घाट की व्यवस्था बढ़िया कर दी। जो कूड़ा करकट फैलता था उसकी अच्छा सफाई करवाए। यहां लोगों का व्यापार भी अच्छा चल रहा है। पर्यटक विनोद पटेल ने कहा कि वाराणसी में हम पहले भी आए थे और अब फिर आए हैं यहां सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है। खूब विकास हुआ है, रोजगार भी सबको मिलता है। डॉ संतोष शर्मा ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने बनारस के लिए बहुत कुछ किया है। ऐसा प्रधानमंत्री मिलना नामुमकिन है। काम तो बहुत हुआ विश्वनाथ कॉरिडोर बन गया राम मंदिर बन गया।

#Varanasi #LoksabhaElection2024 #KashiVishwanathCorridor #PMNarendraModi #PMModiConstituency #Banaras

Recommended