गायों को गर्मी से बचाने को किया नवाचार, गोशाला में लगे फॉगिंग फव्वारे

  • last month
जैसलमेर में भीषण गर्मी के कारण इंसानों के साथ-साथ पशुधन भी निश्चित रूप से हैरान-परेशान हैं। ऐसे में राजस्थान गो सेवा संघ की ओर से जैसलमेर नगर में संचालित संत उद्धवदास कन्हैया गोशाला में अवस्थित एक गो कुटीर में फॉगिंग की व्यवस्था की गई है। जिसके तहत गायों पर फव्वारे से शीतल जल का छिडक़ाव हो रहा है। गोशाला व्यवस्थापक राणुसिंह राजपुरोहित ने बताया कि संयोजक डॉ. दाऊलाल शर्मा ने एक कुटीर में फॉगिंग की व्यवस्था की है। जिससे गायों को ठंडक मिल रही है। अन्य गो कुटीरों में भी भामाशाहों द्वारा फॉगिंग फव्वारे लगाए जाएंगे।

Recommended