Rajasthan Water Crisis_ रेगिस्तान में घर-घर तक पानी कैसे पहुंचेगा

  • 2 months ago
भारत के गांवों में रहनेवाले करीब 20 करोड़ परिवारों केघरों में नल नहीं है. इन परिवारों की औरतें पैदल चलकर, घंटों लाइन में लगकर पानी इकट्ठा करती हैं. इसी चुनौती से निपटने के लिए मोदी सरकार ने साल 2019 में हर घर में नल से पानी पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन की घोषणा की. इसे साल 2024 तक पूरा किया जाना है. सरकार का दावा है कि अब तक 10 करोड़ घरों में नल लग गए हैं. कितनी कारगर है ये योजना और क्या चुनौतियां हैं इसमें – इसके लिए बीबीसी संवाददाता दिव्या आर्य तीन ऐसे इलाकों में गईं जहां पहले ही पानी की बहुत कमी है. इस श्रृंखला का पहला पड़ाव राजस्थान के थार रेगिस्तान का बाड़मेर ज़िला. देखें इस विशेष रिपोर्ट में कैसे पहुंचाया जाए रेगिस्तान के घरों में पानी.

Recommended