G-7 समिट में Pope Francis और PM Modi की मुलाकात पर एक्सपर्ट ने कही बड़ी बात

  • last month
इटली में हुए जी-7 समिट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वदेश लौट आए हैं। उनके इस दौरे पर विदेशी राष्ट्राध्यक्षों और पोप फ्रांसिस से उनकी मुलाकात खासा सुर्खियों में रही। पीएम मोदी के इस दौरे से भारत की साख बढ़ने को लेकर रक्षा और भूराजनीतिक मामलों के एक्सपर्ट ग्रुप कैप्टन (रि) डॉ डीके पांडे ने कहा कि पीएम मोदी के इस दौरे में पोप फ्रांसिस से उनकी मुलाकात देखने लायक थी। जिस गर्मजोशी के साथ वो मिले उनकी बॉडी लैंग्वेज देखकर लग रहा था जैसे सालों पुरानी जान-पहचान है। इसके अलावा एक वीडियो में हमने देखा कि किस तरह पोप को मोदी जी हाथ से सहारा देते हुए नजर आए, ये बताता है कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और यहां एक नहीं सभी धर्मों को साथ लेकर चलने की परंपरा है।

#Drdkpandey #defenceexpert #geopoliticalaffairsexpert #internationalaffairsexpert #pmmodiItalyvisit #g7countries #pmmodig7countries #g7summititaly

Recommended