G-7 समिट में Pope Francis और PM Modi की मुलाकात को बिहार के फादर जोसेफ ने सराहा

  • last month
इटली में हुए जी-7 समिट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वदेश लौट आए हैं। उनके इस दौरे पर विदेशी राष्ट्राध्यक्षों और पोप फ्रांसिस से उनकी मुलाकात खासा सुर्खियों में रही। पोप और पीएम बिहार शरीफ के फादर जोसेफ इनलॉ ने कहा कि यह मुलाकात दो देशों के बीच बेहतर संबंधों का प्रतीक है। आने वाले समय में दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध स्थापित होंगे, जिससे रक्षा और व्यापारिक संबंध मजबूत होंगे और सभी क्षेत्रों में एक-दूसरे का सहयोग बढ़ेगा। फादर जोसेफ इनलि ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'सबका साथ, सबका विकास' का विजन सभी जाति और धर्म के लोगों के साथ मिलकर भारत को बहुत जल्द एक विकसित राष्ट्र की श्रेणी में लाएगा।

#pmmodiItalyvisit #g7countries #pmmodig7countries #g7summititaly #josephinlaw #biharnews #modimeetspopefrancis #biharsharif #modipopemeeting

Recommended