Bihar में 4 दिन तक चलेगी हीटवेव, सामान्य से अधिक बरस सकता है Monsoon

  • last month
बिहार के लोगों को गर्मी से अभी निजात नहीं मिलेगी। कई जिलों का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है तो वहीं सीमांचल में लोगों को थोड़ी राहत है। राज्य के दक्षिणी हिस्सों में हीटवेव की कंडीशन बनी हुई है। कैमूर, औरंगाबाद और गया जैसे जिलों में हीट वेव की स्थिति है और रेड अलर्ट जारी किया गया है। कल से ऑरेंज अलर्ट है और परसों से येलो अलर्ट रखा गया है। अगले 4 दिनों के बाद थोड़ी राहत मिलने की संभावना है क्योंकि मानसून की सक्रियता राज्य के उत्तरी हिस्सों में बढ़ेगी। साउथ ईस्टर्न पार्ट में गर्म हवा चल रही है जिसकी वजह से हीट वेव और गर्मी ज्यादा महसूस हो रही है। अगले 4 से 5 दिनों तक राज्य में अनुकूल स्थिति बन रही है। उस समय बारिश होने की संभावना है। जून को छोड़कर बाकी मानसून में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है।

#Imdpatna #patnaweathernews #biharnews #biharweathernews #monsoon #biharmonsoon #Aurangabad #gaya #heatwave #redalert

Recommended