तीन दिवसीय टैक्स्पेयर हब शुरू
अजमेर. टैक्स पेयर हब में करदाता अपनी शिकायतों व समस्याओं का शीघ्र समाधान करा सकते हैं। कोई समस्या है तो आयकर दाता को डरना नहीं है। उसे स्वयं आगे बढ़कर आयकर देना चाहिए। यह देश के विकास का प्रमुख जरिया है। टैक्सपेयर हब में मनोरंजक गतिविधियों के माध्यम से आयकर संबंधी जानकारी भी दी जाएगी।
यह बात प्रधान महानिदेशक, आयकर अर्चना चौधरी ने रविवार को आयकर विभाग की ओर से आजाद पार्क में तीन दिवसीय टैक्स पेयर हब के उद्घाटन के मौेके पर कही। उन्होंने कहा कि 25 जून तक चलने वाले कार्यक्रम में करदाताओं को आयकर की जानकारी देकर समस्याओं का निवारण भी किया जाएगा।
कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त राजस्थान राज टंडन व हास्य कवि शैलेश लोढ़ा रहे। लोढ़ा ने करदाता को राष्ट्र निर्माण का सिपाही बताकर देय टैक्स का भुगतान समय पर करने के लिए प्रेरित किया।
अजमेर. टैक्स पेयर हब में करदाता अपनी शिकायतों व समस्याओं का शीघ्र समाधान करा सकते हैं। कोई समस्या है तो आयकर दाता को डरना नहीं है। उसे स्वयं आगे बढ़कर आयकर देना चाहिए। यह देश के विकास का प्रमुख जरिया है। टैक्सपेयर हब में मनोरंजक गतिविधियों के माध्यम से आयकर संबंधी जानकारी भी दी जाएगी।
यह बात प्रधान महानिदेशक, आयकर अर्चना चौधरी ने रविवार को आयकर विभाग की ओर से आजाद पार्क में तीन दिवसीय टैक्स पेयर हब के उद्घाटन के मौेके पर कही। उन्होंने कहा कि 25 जून तक चलने वाले कार्यक्रम में करदाताओं को आयकर की जानकारी देकर समस्याओं का निवारण भी किया जाएगा।
कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त राजस्थान राज टंडन व हास्य कवि शैलेश लोढ़ा रहे। लोढ़ा ने करदाता को राष्ट्र निर्माण का सिपाही बताकर देय टैक्स का भुगतान समय पर करने के लिए प्रेरित किया।
Category
🗞
NewsTranscript
00:00The freedom was given to those who did not fight, did not give their lives.
00:08We have to think about the future generations.
00:12First of all, we have to think that this is my country, this is my country.
00:16We have to run Swachh Bharat Abhiyan in this country.
00:20Because we consider the courtyard of our home as our courtyard.
00:25We do not consider the courtyard of our country as the courtyard of our home.
00:27That is why we spit anywhere, we litter anywhere.
00:31If you consider the courtyard of your country as the courtyard of your home,
00:33then you will feel that the expansion of the country is not within my walls, but outside the walls.
00:37This whole race is not my country, it is my country.