Watch Video: पहली तेज बारिश से सडक़ कटी, पुलिया व सडक़ भी बही

  • 2 days ago
मानसून से पहले की पहली तेज बरसात से जैसलमेर मुख्यालय के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सडक़ के कटाव से लेकर छोटा पुलिया व सडक़ बहने के मंजर सामने आए। इसी तरह से शहर में जगह-जगह पानी भर गया। उधर देर रात बरसाती नदी के चलने से चूंधी गणेश मंदिर में उफान देखा गया और गणेश प्रतिमा सहित लगभग मंदिर डूब गया। थोड़ी देर में जब पानी आगे निकला तो सब कुछ पहले जैसा सामान्य हो गया। गुरुवार शाम को तेज बारिश के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग नं. 68 पर यातायात 3 घंटे तक प्रभावित हुआ। जिसमें एक कार पानी के अत्यधिक बहाव के कारण पलट गई। गनीमत यह रही कि समय रहते चालक बाहर निकल गया। इसी तरह से 3-4 मोटरसाइकिल भी पानी के बहाव में पलट गई। संयोगवश किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। इनमें से एक बाइक पर तो 2 बच्चों सहित 4 जने बैठे थे। पानी में नियंत्रण नहीं रहने से वह पलट गई। पास खड़े डाबला निवासी शम्भूसिंह झाला व उगमसिंह झाला सहित अन्य युवाओं ने उन्हें तुरन्त बाहर निकाला। जाम लगने के काफी अर्सा बाद पुलिस थाना सदर का जाब्ता मौके पर पहुंचा और यातायात सुचारू करवाया।