कोटा शहर में रात को तेज हवा के साथ जमकर बरसे मेघ

  • 2 days ago
कोटा. कोटा शहर में दिनभर मौसम साफ रहा। तेज धूप खिली। दोपहर में गर्मी व उमस का जोर रहा। शाम 6 बजे बाद घने काले बादल छाए। रात 8 बजे बाद तेज हवा के साथ मेघ बरसे। शहर में झमाझम बारिश हुई। बारिश के बीच बिजली चमकी और तेज गर्जना होती रही। रिमझिम बारिश का दौर रात 10 बजे तक चलता रहा। तेज बारिश के चलते गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली। कई लोग पानी में भीगते नजर आए।
मौसम विभाग का कहना है कि जुलाई के पहले सप्ताह तक बारिश का दौर जारी रहेगा। कोटा शहर में तेज हवा के साथ बारिश के आसार बने रहेंगे। वहीं, आगामी 4-5 दिनों में पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी बारिश तथा कहीं कहीं पर अति भारी बारिश होने की संभावना है।

निचले इलाकों में भरा पानी
शहर में रात के समय तेज बारिश होने से छोटे-बड़े नाले उफन गए। सड़कों पर पानी का दरिया बह निकला। कई निचले इलाकों के घरों में पानी भर गया। इससे लोगों को खासी परेशानी हुई। कई वाहनों के प्लग में पानी भरने से वाहन नहीं चल सके तो लोग धक्का देकर लेकर जाते नजर आए। डकनिया स्टेशन में पानी का भराव रहा। पार्किंग फिर तालाब बन गई। विज्ञान नगर, संजय नगर, बोरखेड़ा, जवाहर नगर समेत कई इलाकों में सड़कों पर पानी का भराव रहा।

35 डिग्री रहा पारा
कोटा का अधिकतम तापमान 2 डिग्री बढ़कर 35.2 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान 1 डिग्री घटकर 27.0 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा की रफ्तार 3 किमी प्रति घंटे की रही। बीते 24 घंटे में 18.8 एमएम बारिश दर्ज की गई।

झालावाड़ में हुई बारिश
झालावाड़ जिले में शाम को झालरापाटन, झालावाड़ में अच्छी बारिश होने से सड़कों पर पानी बह निकला। बारिश होने के बाद हवा चलने से दिनभर की उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली। डग में 6 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं जिले मेें गत 24 घंटे में रायपुर में 20, अकलेरा में एक, असनावर में 2, बकानी में 23, खानपुर में 03, मनोहरथाना में 11 एमएम बारिश दर्ज गई। जिले में अभी तक औसत बारिश 106.92 एमएम दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 31 व न्यूनतम 26 डिग्री रहा। बारां व बूंदी जिले में बादल छाए रहे।