Pappu Yadav ने देश में लागू किए गए Three New Laws को बताया आनन-फानन में लिया गया फैसला

  • 2 days ago
एक जुलाई यानी आज से देशभर में तीन नये आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य लागू हो गए। पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, बीजेपी के 10 साल के कार्यकाल में जितने भी कानून बने हैं उसमें 70 से 80 प्रतिशत ऐसे कानून बने हैं जिसमें किसी प्रकार की कोई बहस नहीं हुई और बीजेपी ने विपक्ष मजबूत नहीं होने के कारण उन्होंने आनन फानन में जो कानून नहीं बनाना था वो कानून भी बना दिया। उन्होंने कहा जो अब नए कानून लाए जा रहे हैं 302 की जगह 109 किया गया है धाराओं को बदला गया है। पप्पू यादव ने कहा, विपक्ष को दरकिनार करके नए कानून का प्रस्ताव लाया जा रहा है यह गलत है।

#criminallaw #bjp #pappuyadav