राजस्थान में व्यापारियों के विरोध से फिर टला कृषक कल्याण फीस वृद्धि का आदेश, कृषि मंडी में जारी कारोबार

Patrika

by Patrika

66 views

हिण्डौनसिटी. कृषि उपज मंडियों में फसली जिंसों की खरीद पर कृषक कल्याण फीस को दोगुना करने के आदेश को राज्य सरकार ने व्यापारियों के विरोध के चलते एक बार फिर टाल दिया है। कृषक कल्याण फीस दर के आगामी दो माह तक पूर्ववत रहने के आदेश के बाद व्यापारियों ने चार दिन की हड़ताल की घोषणा को वापस ले लिया। ऐसे मेें मंगलवार को जिले की हिण्डौन अ श्रेणी कृषि उपज मंडी सहित गौण मंडियों को कारोबार यथावत रहा। करौली जिले की हिण्डौन कृषि उपज मंंडी में जिंसों की खरीद फरोख्त से प्रति वर्ष करीब ढाई करोड़ का राजस्व सरकार को मिलता है।