PM Modi के Russia Visit को Defence Expert PK Sehgal ने बताया ‘बेहद मत्वपूर्ण’

  • 7 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत और रूस के 22वें शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 8-9 जुलाई को मॉस्को के दौरे पर गए हैं। इसको लेकर आईएएनएस ने मेजर जनरल पीके सहगल से खास बातचीत की। पीएम मोदी के इस दौरे के महत्व को लेकर पीके सहगल ने कहा कि पीएम मोदी का ये दौरा बहुत महत्वपूर्ण है, हर मुश्किल स्थिति में रूस ने हमारा साथ दिया है। इस दौरे पर चीन की भी नजर है। इसके अलावा एस-400 की डिलीवरी का भारत-रूस के संबंधों में पैदा हुए हल्के तनाव का असर पड़ेगा, इस सवाल के जवाब में पीके सहगल ने कहा कि हिंदुस्तान की कोशिश है कि रूस को न्यूट्रल पोजीशन में रखा जाए। इसके अलावा मेक इन इंडिया के तहत रूस में टी-90 और टी-72 टैंक के गोलों का निर्माण होने को लेकर पीके सहगल ने कहा कि ये काफी सही है, देश के लिए ये दोनों टैंक हर प्रकार के टैंक को नेस्तनाबूत कर सकते हैं।

#pmmodirussiavisit #russia #india #indiarussiarelations #indiarussiatrade #pmmodirussia #vladimirputin #s400 #america #china

Recommended