Kinnaur में बारिश के चलते जगह- जगह पहाड़ों से गिर रहे पत्थर

  • 13 days ago
हिमाचल के किन्नौर मे सोमवार सुबह बारिश के चलते जगह जगह पहाड़ों से पत्थरों के गिरने के साथ पागल नाला व नाथपा झूला समीप NH-5 पर मलबा गिरा है। ऐसे मे प्रशासन ने सभी वाहन चालकों को बारिश के दौरान जिला के NH-5 पर एहतियात बरत कर सफर करने का आग्रह किया है। ताकि पहाड़ो से गिर रहे पत्थरो की चपेट व मलबे में फंसने से किसी के जान की हानि ना हो। जिला मे बारिश के बाद जहाँ पागल नाला व नाथपा झूला समीप NH-5 पर मलबा व चट्टान गिरे है वहीं निचार सड़क सम्पर्क मार्ग पर भी पत्थरों के गिरने से सड़क मार्ग अवरुद्ध हुआ है। ऐसे मे प्रशासन इन सभी सड़कों से मलबा, चट्टान व पत्थरों को हटाने का काम कर रहा है ताकि वाहनों की आवाजाही मे दिक्क़ते न हो। प्रशासन ने जबतक बारिश का दौर थम नहीं हो जाता तब तक लोगों को सफर करने से परहेज का आग्रह भी किया है।

#kinnaurlandslide #himachalpradesh

Recommended