Uttar Pradesh के ये जिले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित | Flood in UP | Daily Line

  • 2 months ago
#upflood #flood #UPnews #uttarpradesh #rainalert


नमस्कार
डेली लाइन के इस डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है। यह एक ऐसा मंच है जिसकी खबरें पत्रकारिता के वैश्विक मानकों पर खरी उतरती हैं। इसलिए वर्तमान मीडिया के बदलते परिदृश्य में हम विश्वस्नीय जानकारी और निष्पक्ष खबरों के साथ हम आपके साथ जुड़े हैं। बतौर न्यूज़ प्लेटफॉर्म हमारा धर्म है कि हम आपको ऐसी खबरें और जानकारियां उपलब्ध करवाएं जो न सिर्फ पत्रकारिता के मूल्यों खरी उतरें बल्कि देश-दुनिया से लेकर आपके क्षेत्र तक की हर खबर से आपको अपडेट रखें।


#LatestNews #hindiNews #Live #YogiAdityanath #AkhileshYadav #TrendingNews #todayTopNews #TrendingVideo #DailyLine
Transcript
00:00देश के कई राज्यों में बारिश का दौर लगतार जारी है। यसी बीच महराश्ट में भारी बारिश से थोड़ी रहात मिली है।
00:06वहीं उत्राखंड में बाड के हालात बने हुए हैं।
00:08यहाँ हल्डवानी, बनबसा, टनकपोर, सितार गंज और खटीमा में हालात सबसे ज्यादा खराब है।
00:13राज्य में पिछले 24 गंटे से हुरई बारिश के चलते तीन लोगों की मौत की खबर भी सामने आई है।
00:18सेम पुषकर सिंग धामी ने राज्य के बाड प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया।
00:22दूसरी तरफ असम में ब्रह्म पुत्र और उसकी सहायक नदियों का जल स्थर खत्रे के स्थर से नीचे आ गया है।
00:28राज्य में बाड की हालात में थोड़ा सुधार देखने को मिल रहा है।
00:31और 26 जिलों में बाड से प्रभावित लोगों की संक्या घट कर लगबख 17,17,000 हो गयी है।
00:36हलांकि मंगलवार को लोगों की मौत की खबर भी सामने आई।
00:39इसके साथ ही अब तक बाड बारिष में 92 लोगों की जान जा चुकी है।
00:43वहीं मौसम विभाग ने आज यूपी, भिहार, उत्रखंड समेच साथ राज्यों में भारी बारिष का अलर्ड जारी किया है।
00:48उत्रप्रदेश में बीटे कई दिनों से लगतार हो रही बारिष से शारदा, देवा, ट्रांस और रापती नदी उफान पर हैं, जिसके चलते बलरामपूर, पीली भीत और लकींपूर के करीब 500 गाउं में बाढा गई है।
00:59इससे करीब 20 लाख लोगों की आबादी प्रभाबी थूई है। इन तीनों जिलों में हालात इतने खराब हैं कि NDRF, SDRF, PAC और सेना को रेस्क्यू में लगाए गया है, वहीं शहरी इलाकों में भी पानी भरा हुआ है।

Recommended