• last year
जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के पाकिस्तान न जाने की संभावनाओं पर कहा, "यह कौन सी नई बात है। काफी सालों से दोनों देशों ने द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेली है, टूर्नामेंट के लिए न जाना बीसीसीआई का अपना फैसला है। उन्होंने कहा, मैंने हमेशा कहा है कि इन दोनों देशों में बेहतर रिश्ते कायम करना सिर्फ हमारे देश की जिम्मेदारी नहीं है, अगर दोनों मुल्कों में बेहतर रिश्ते बनाने है तो इसमें पाकिस्तान की भी जिम्मेदारी बनती है। इस तरह के हमले जो हो रहे हैं वह नहीं होने चाहिए, जिस तरह का माहौल है वह नहीं होना चाहिए, पाकिस्तान को भी इसमें अपनी भूमिका निभानी होगी जिससे दोनों देशों के रिश्ते बेहतर हों।"

#omarabdulla #jammu #jammuandkashmir

Category

🗞
News
Transcript
00:00This is nothing new. It's been many years since we played in bilateral countries.
00:09If the Indian team doesn't go to the tournament, it's the BCCI's own decision.
00:17I have always said that it's not only our country's responsibility to build better relations between this country and these two countries.
00:28If we want to build better relations between these two countries, it's the responsibility of Pakistan.
00:37The kind of attacks that are happening should not happen. The kind of environment that is created should not be created.
00:43Pakistan will also have to play a role in this so that the relations between the two countries are better.

Recommended