Modi Govt के 25 जून को संविधान हत्या दिवस मनाने के फैसले पर National Conference ने दी प्रतिक्रिया

  • 2 months ago
25 जून 1975 को तत्कालीन इंदिरा गांधी सरकार द्वारा पूरे देश में आपातकाल लगाया गया था। केंद्र की मोदी सरकार ने फैसला लिया है कि 25 जून को आधिकारिक तौर पर ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। सरकार के इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता शेख बशीर ने कहा कि बीजेपी को लगता है कि अब उनके पास मुद्दे खत्म हो गए लोगों के मुद्दों को डिवाइड करने के लिए 25 जून 1975 में मुझे याद है भारत में इमरजेंसी लगाई गई थी इंदिरा गांधी का दौर था 25 जून को उन्होंने किया था और उसके बाद वह इलेक्शंस हार गए थे लोगों ने सजा दे दी थी और अब बीजेपी 50 साल बाद गड़े मुर्दों को उखाड़ने की कोशिश कर रही है। इसका कोई मकसद नहीं बनता है।


#jammukashmir #nationalconference #sheikhbashir #bjp #modigovernment #samvidhanhatyadiwas #emergency

Recommended