25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ मनाए जाने पर Nalin Kohli ने दी प्रतिक्रिया

  • 2 months ago
केंद्र की मोदी सरकार ने 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ मनाने का ऐलान किया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सीनियर वकील और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा कि 25 जून 1975 को संविधान की हत्या हुई थी। देश में आपातकाल लगाया गया, इंदिरा गांधी जी उस समय देश की प्रधानमंत्री थी। उस वक्त विपक्ष के सारे नेता 19 महीने तक जेल में रहे, बड़ी पीड़ा में रहे। देश की जनता को उस दौरान पीड़ा सहनी पड़ी थी।

#bjp #modigovernment #samvidhanhatyadiwas #emergency

Recommended