• 5 months ago
बजरी माफियाओं के बढ़ते हौसले, आरटीओ इंस्पेक्टर के वाहन को टक्कर मारने का किया प्रयास
आरटीओ को जान से मारने की दी धमकी, रुपये से भरी अटैची व ओवरलोड डंपर लेकर बजरी माफिया फरार
आरटीओ ने करवाया मामला दर्ज
लालसोट। क्षेत्र में बजरी माफियाओं के बढ़ते हौसले जहां आरटीओ द्वारा बजरी के दो ओवरलोड डंपरों का चालान काटने पर बजरी माफियाओं ने आरटीओ की कार को टक्कर मारने का प्रयास किया। साथ ही इंस्पेक्टर को जान से मारने एवं बच्चों का किडनैप करने, झूठे केस में फंसाने और बाड़मेर ट्रांसफर कराने की धमकियां दे डाली।वहीं सरकारी गाड़ी में रखे 1.34 लाख रुपयों से भरी अटैची एवं जप्त ओवरलोड बजरी के डंपरों छुड़ा को ले गए। आरटीओ इंस्पेक्टर सोनी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 8 बजे हुई वारदात।
आरटीओ इंस्पेक्टर मुक्ता सोनी ने बताया कि सवाई माधोपुर रोड पर अनाज मंडी के पास बजरी से भरे दो ओवरलोड डंपरों को रुकवाया गया। ड्राइवरों के पास डंपर और बजरी परिवहन से संबंधित कोई कागज नहीं थे। कांटे पर वजन करवाकर देखा गया तो ओवरलोड बजरी भरी हुई थी। इस पर चालान काटकर डंपरों को जब्त करने की कार्रवाई की गई। इस दौरान करीब 10 कारों में सवार होकर 40 से ज्यादा बजरी माफिया के लोग मौके पर पहुंच गए।इंस्पेक्टर सोनी ने बताया-बजरी माफियाओं ने सरकारी गाड़ी को घेरते हुए टक्कर मारने का प्रयास किया। इस दौरान चालान शुदा डंपरों को नहीं छोड़ने पर जान से मारने, झूठे केस में फंसाने और बाड़मेर ट्रांसफर कराने की धमकी दी। गाड़ी में रखी अटैची में 1,34,600 रुपए और रसीद बुके रखे हुए थे। जिसे माफियाओं ने निकाल लिया।
इसके बाद मेरे और गार्ड के साथ धक्का-मुक्की की। वहीं चालान शुदा डंपरों को ले जाने नहीं दिया गया। बदमाशों से अटैची लौटाने के लिए कहा गया, लेकिन नहीं दिया और अटैची व दोनों ओवरलोड बजरी के डंपरों को छुड़ाकर ले गए।
इस संबंध में आरटीओ इंस्पेक्टर ने लालसोट पुलिस थाने में बजरी माफिया बबलू उर्फ अकरम पुत्र सिराज खान निवासी बेहतेड़ मलारना डूंगर समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया।

Recommended