Jharkhand से Bihar जा रहे Truck से 25 लाख की शराब बरामद, तस्कर भी हुए Arrest

  • 28 days ago
जमुई उत्पाद विभाग की टीम ने 31 जुलाई सुबह जिले के सोनो थाना क्षेत्र के डुमरी चौक के पास नाकाबंदी कर एक ट्रक से आटे और मवेशियों के चारा की बोरियों के बीच छिपाकर ले जा रही बड़ी शराब की खेप को पकड़ा है। उत्पाद विभाग ने इस दौरान दो शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ में जानकारी मिली की शराब की इस बड़ी खेप को झारखंड से बिहार के लखीसराय होते हुए मुंगेर ले जाया जा रहा था। उत्पाद विभाग ने बताया कि आटा लिखा बोरे में कचरा भरा था। ट्रक में 247 कार्टून बरामद किया गया है। बरामद शराब की मात्रा 2205 लीटर बताया जाता है। जिसकी अनुमानित मूल्य 25 लाख रुपया बताया जाता है। उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि पूरे बिहार में शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाई जा रही है। इसी अभियान के दौरान जमुई में भी अवैध शराब की तस्करी को लेकर जिले के सोनो थाना क्षेत्र के डुमरी चौक के पास नाकाबंदी कर झारखंड से आ रही गाड़ियों की तलाशी ली जा रही थी। तभी उत्पाद विभाग की टीम ने एक ट्रक को पड़ा, जिसे स्कैन करने के बाद ट्रक में शराब होने की पुष्टि हुई। ट्रक पर आटा और मुर्गी के दाने के बोरे के बीच में रखकर शराब की कार्टूनों को ले जाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि झारखंड से इस शराब की बड़ी खेप को लखीसराय ले जाया जा रहा था। दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। उत्पाद विभाग ने गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर मध्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

#Bihar #jharkhand #BiharNews #BiharNews

Recommended