Hapur में Kanwar यात्रियों पर मुस्लिमों ने की पुष्पवर्षा, दिया भाईचारे का संदेश

  • 28 days ago
यूपी: सावन माह में कांवड़ यात्रा चल रही है। इस बीच उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में कांवड़ यात्रा के दौरान हिन्दू-मुस्लिम एकता और भाईचारे का रंग देखने को मिला है। यहां मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा कांवड़ियों पर जमकर पुष्प वर्षा की गई। हापुड़ में बुलंदशहर रोड पर इकठ्ठे हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कांवड़ लेकर आ रहे शिवभक्तों पर पुष्प वर्षा की है। मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा किये जाने से शिवभक्तों में खुशी की लहर देखी गई। पुष्पवर्षा कर रहे बाबू अंसारी ने कहा कि बहुत खुशी महसूस हो रही है कांवड़ियों पर फूल बरसाकर। इससे न सिर्फ हिन्दू-मुस्लिम की एकता मजबूत हो रही है, बल्कि भाईचारे का पैगाम भी दिया जा रहा है। भोले बहुत दूर से आ रहे हैं, गर्मी से बहुत बुरा हाल है। भोले के लिए दवाई और पानी का भी इंतजाम किया है। देश सदियों-सदियों से भाईचारे का देश रहा है। बाबू अंसारी ने कहा कि हर साल इनकी यात्रा निकले और हमें इनकी सेवा का मौका मिले। फैज अंसारी ने कहा कि वह कांवड़ सेवा में लगे हैं. भाईचारे का संदेश पुष्पांजलि कर दिया जा रहा है। कांवड़ यात्रियों की सेवा की जा रही है और आगे भी करते रहेंगे।

#Sawan #kanwar #Kanwaryatri #Hapur #Muslim #Hindumuslim #Hindumuslimnews #Hapurnewsmuslimhindu #हापुड़ #कांवड़_यात्री

Recommended