• 2 months ago
हरियाणा: ओलंपिक में एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा की दो स्पर्धाओं में कांस्य पदक जीतने वाली मनु भाकर चरखी दादरी में अपने ननिहाल पहुंची। चरखी दादरी में मनु भाकर के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। सम्मान समारोह में पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान, अंतरराष्ट्रीय रेसलर व बीजेपी नेत्री बबीता फोगाट, पूर्व विधायक रणबीर मंदोला, पूर्व विधायक कर्नल रघुवीर छिल्लर सहित कई राजनेताओं के अलावा सामाजिक संगठनों द्वारा मनु को सम्मानित किया। मनु भाकर ने मीडिया से कहा, उनका सपना हमेशा से गोल्ड का ही रहा है और उनका सपना हमेशा गोल्ड का ही रहेगा। ओलंपिक में विनेश फोगाट के साथ जो हुआ उसपर मनु ने कहा, विनेश की भावना फाइटर की तरह रही है, और इससे हम सबको सबक लेना चाहिए।

#Haryana #ManuBhaker #Bronzemedalist #AirPistolCompetition #Olympics #OlympicMedalist #CharkhiDadri

Category

🗞
News
Transcript
00:00ધનર ચેં मુधেલ ઽપ་ં ।
00:14द्यवत्तभाં शअदान है नगताएख nagathabhaan shaydaan hai nagathaayakh
00:22सप्ना हमेशा गोल्ड का ही है और ये सप्ना यूही बरकरार भी रहेगा आगे
00:35तो यहां ब्रॉन्स तक का सफर भी देखा है आगे भी और मेहनत करेंगे और गोल्ड लाने के पूरी कोशिश करेंगे
00:41मैं मानती हूँ कि वो एक जिस तरही की उनकी भावना है वो हमेशा एक फाइटर जैसी रही है
00:48और मुझे लगता है कि हमें सब चीज़ों से हमेशा इंस्पिरेशन लेनी चाहिए
00:54हमें हमेशा सब चीज़ों से कि ना कि ये सोचने के लिए कि ये अच्छा नहीं हुआ या फिर ये हो सकता था या फिर ये नहीं हुआ
01:03हमें ये सोचना चाहिए कि इस बार यहाँ चलो जो भी हुआ हो हम आगे इतना अच्छा करेंगे कि हमारे साथ कुछ ऐसा होगा ही नहीं हम स्वर्ण पलक ही लेकर वापस आएंगे
01:12तो हर एक शीज को एक मोटिवेशन की तरह लो एक इंस्पिरेशन की तरह लो और जिंदिगी में आगे बढ़ते चाहिए

Recommended