• 2 months ago
पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए दो ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली शूटर मनु भाकर ने बताया है कि जब वो 16 साल की थीं तब पीएम मोदी ने उनसे कहा था कि उनका भविष्य उज्जवल है। आईएएनएस के सवाल पर मनु ने कहा कि 2018 में मेरा पहला कॉमनवेल्थ गेम्स में जब पहला गोल्ड मेडल अपने मैंने देश के लिए जीता था उस दौरान जब प्रधानमंत्री से इंडिया में आकर मिली थी उनसे जो बातचीत होती है वह इंस्पायरिंग होती है, वो बहुत मोटिवेट करते हैं। उन्होंने यही कहा था कि अभी बहुत छोटे हो, बहुत लंबा रास्ता तय करना है, बहुत आगे बढ़ाना है मेहनत करते जाओ तुम्हारा भविष्य जरूर उज्जवल होगा।

#manubhaker #parisolympics2024 #pmmodi #manubhakerstory

Category

🗞
News
Transcript
00:00My first Commonwealth Games was in 2018. I was 16 years old. I had won a gold medal for my country.
00:07I didn't know the value of it at that time, but when I came back to India and met the Prime Minister,
00:14the way he talks to me is very inspiring. He motivates me a lot.
00:19He told me that I am still very young and I have a long way to go.
00:26Keep working hard and your future will be bright.