राजीव रंजन ने लालू यादव के पोस्ट का दिया जवाब, पूछा उन्होंने बिहार की जनता के लिए क्या किया?

  • 2 weeks ago
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है की इन बीजेपी और आरएसएस वालों के कान पकड़ कर दंड बैठक करवाकर इनसे जातिगत जनगणना कराएंगे। इसको लेकर जेडीयू ने लालू यादव पर पलटवार किया है। जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा, लालू यादव 1990 से 2005 तक तो बिहार के मुखिया थे, फिर उनकी धर्मपत्नी राबड़ी देवी मुख्यमंत्री रही। इन 15 वर्षों में तो पंचायती व्यवस्था में भी आरक्षण का फैसला नहीं ले पाए। राजीव रंजन ने पूछा, परिवार के सशक्तिकरण, परिवार के सदस्यों को ज्यादा शक्ति प्रदान करने के सिवा उन्होंने बिहार की जनता के लिए क्या किया है ? केंद्रीय मंत्री के तौर पर भी उस समय की यूपीए सरकार पर वो दबाव बनाकर जातीय जनगणना का फैसला ले सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया । अब बिहार ने यह रास्ता दिखाया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में यह कार्य संभव हुआ है, और न केवल जातीय सर्वे बल्कि उनके आंकड़ों के आधार पर निर्धन परिवारों को पहचान कर उनके लिए कल्याणकारी योजनाओं का सूत्रपात भी हो चुका है।

#RajivRanjan #LaluYadav #RJD #BJP #Bihar #BiharPolitics #LaluYadavPost #CasteCensus #NitishKumar

Category

🗞
News
Transcript
00:00But from 1990 to 2005, he was the Chief Minister of Bihar.
00:06He was the Chief Minister himself.
00:08Then his wife Rabri Devi was the Chief Minister.
00:11In these 15 years, he was not even able to take the decision of reservation in the Panchayati system.
00:16Actually, the empowerment of the family,
00:19apart from giving more power to the members of the family,
00:24what has he done for the people of Bihar?
00:27Even as a Central Minister,
00:30he could have put pressure on the UPS government at that time
00:33and taken the decision of Jati Ajan Ganga.
00:36But he did not do that.
00:39Now, Bihar has shown the way.
00:42This work has been possible under the leadership of the People's Chief Minister of Bihar, Nitis Kumar.
00:51And not only the Jati Survey,
00:55but on the basis of their statistics,
00:59recognizing the poor families,
01:04welfare schemes have also been organized for them.

Recommended