Jodhpur में 'Tarang-Shakti-2' के मौके पर भारतीय लड़ाकू विमानों ने दिखाए करतब

  • last week
भारतीय वायु सेना का सबसे बड़ा अभ्यास 'तरंग-शक्ति' (फेज 2) 2024 का आयोजन जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन पर किया गया। आयोजन के तहत आज ओपन-डे शो हुआ। जिसमे भारतीय लड़ाकू विमान सुखोई-30, तेजस और प्रचंड ने आसमान में अपने करतब दिखाए। वही सूर्यकिरण के 9 हॉक्स विमान ने आसमान में तिरंगा बनाया और दर्शकों को रोमांचित किया। इससे पहले आज सुबह 6 बजे एयरफोर्स स्टेशन पर भारत सहित 24 देशों के 400 जवानों ने सामूहिक योग किया। एयरफोर्स स्टेशन पर हरक्यूलिस सी-130 विमान के सामने यूएई, सिंगापुर, ग्रीस, ऑस्ट्रेलिया, जापान, अमेरिका, श्रीलंका के जवानों ने प्राणायाम और आसन किए। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ग्रीस के एयरक्राफ्ट के साथ ही भारत के तेजस, सुखोई-30 और जैगुआर ने उड़ान भरी। जोधपुर के डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर भी यात्रियों ने विमानों को अपने मोबाइल में कैद किया। तरंग-शक्ति 2024 का ये दूसरा फेज है। जोधपुर में हो रही इस एक्सरसाइज के दूसरे चरण में भारत, अमेरिका, ग्रीस, यूएई, ऑस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, श्रीलंका की वायुसेना के जवान एयर-टू-एयर और एयर-टू-ग्राउंड एक्सरसाइज कर रहे हैं।

#Jodhpur #Rajasthan #Airshow #Sukhoi #FighterJet #AirforceStattion #Tejas #TarangShakti

Category

🗞
News

Recommended