• 3 months ago
हिण्डौनसिटी. क्षेत्र में चल रहे झमझम बारिश के दौर शहर में मुख्य सडक़ से लेकर बाजार तक जलभराव बना हुआ है। सोमवार दोपहर में हुई बारिश के बाद जल स्तर में इजाफा होने से लोगों और वाहनों आवागमन मुश्किल भरा हो गया। बयाना मार्ग पर जलभराव में एक रोडवेज बस सडक़ से उतर टेड़ी हो गई। इससे बस में बैठे यात्रियों में अफराफरी मच गई। आशंकित यात्री जलभराव के बीच ही बस से उतर गए।

Category

🗞
News
Transcript
00:00Thank you for watching the video.

Recommended