धौलपुर में लगातार हो रही भारी बारिश से पार्वती बांध का बढ़ा जल स्तर, बांध के 10 गेट को खोला गया

  • 2 days ago
धौलपुर: राजस्थान के धौलपुर में बीते दो दिन से लगातार भारी बारिश का दौर जारी है, जिससे लोगों के लिए स्थिति मुश्किल हो गई है। डांग क्षेत्र में भारी बारिश के कारण आगई में स्थित पार्वती बांध में पानी की मात्रा क्षमता से अधिक हो गई है। इस वजह से जेईएन सुशील कुमार के नेतृत्व में बांध के 10 गेट खोले गए हैं। सैंपऊ क्षेत्र से होकर गुजरी पार्वती नदी भी उफान पर है। तहसीलदार राहुल धाकड़ लगातार पार्वती नदी का दौरा कर रहे हैं और उनके द्वारा आसपास के गांवों में फोन के माध्यम से हालातों का जायजा लिया जा रहा है। नदी किनारे बसे कई गांवों में पानी भर गया है, वहीं पार्वती नदी के नए पुल पर भी खतरा मंडरा रहा है। तहसीलदार राहुल धाकड़ और थाना अधिकारी गंभीर सिंह लोगों से सुरक्षित रहने की लगातार अपील कर रहे हैं।

#HeavyRains #Dholpur #ParvatiDam #WaterLevel #Rajasthan #Flood #ParvatiRiverBridge

Category

🗞
News

Recommended