Varanasi के पिशाच मोचन कुंड पर श्राद्ध कर्म की डिजिटल बुकिंग के लिए संपर्क कर रहे यजमान

  • 2 days ago
वाराणसी: डिजिटलाइजेशन के इस बढ़ते दौर में पूजा अनुष्ठानों का तरीका भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। इंटरनेट के जरिए अब ऑनलाइन पूजा की भी खासी मांग है। सावन में भगवान शिव का रुद्राभिषेक हो या फिर पितृ पक्ष में श्राद्ध, दूर दराज बैठे लोग काशी में इन अनुष्ठानों के लिए बुकिंग करा रहे हैं। दिल्ली, महाराष्ट्र, जम्मू समेत विदेशों से यजमानों के फोन काशी के पुरोहितों के पास आने लगे हैं। 17 सितंबर से पितृ पक्ष की शुरुआत हो रही है। वाराणसी के पिशाच मोचन कुंड पर त्रिपिंडी श्राद्ध करने के लिए दूर-दराज से भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं। 15 दिन तक चलने वाले श्राद्धकर्म को लेकर इस कुंड पर भारी भीड़ होती है। यही वजह है कि जातक भीड़ से बचने के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर रहे हैं ताकि उन्हें इंतजार ना करना पड़े। इसके साथ ही कुछ लोगों ने ऑनलाइन श्राद्ध कर्म के लिए भी बुकिंग करवाई है लेकिन मान्यताओं के अनुसार श्राद्ध कर्म करने वालों को पिशाच मोचन कुंड पर उपस्थित होना होता है इसलिए उनकी बुकिंग अस्वीकार की जा रही है।

#pishachmochankund #Varanasi #pitrupaksha #shraadhkarma #digitalbooking

Category

🗞
News

Recommended