Tamil Nadu के राज्यपाल के सेक्युलरिज्म वाले बयान पर CPI M नेता Brinda Karat ने दी प्रतिक्रिया

IANS INDIA
IANS INDIA
11,014 followers
7 hours ago
दिल्ली: आतिशी के मुख्यमंत्री का पदभार संभालने पर प्रतिक्रिया देते हुए सीपीआईएम की नेता वृंदा करात ने कहा कि निश्चित रूप से दिल्ली की जनता ये उम्मीद करती है कि आतिशी जी अगले छह महीनों में जितना भी उनका कार्यकाल है चीफ मिनिस्टर के तौर पर वो जिम्मेदारी लेकर काम करेंगी। इसके अलावा तमिलनाडु के राज्यपाल के सेक्युलरिज्म वाले बयान पर वृंदा करात ने कहा कि तो इसका मतलब वो संविधान को भी फॉरेन कॉन्सेप्ट समझते हैं। सेक्युलरिज्म हिन्दुस्तान के संविधान का एक आंतरिक हिस्सा है और केवल शब्द नहीं है। नवादा केस पर जीतनराम मांझी की ओर से सीबीआई जांच की मांग को लेकर उन्होंने कहा कि CBI जांच करेगी ये तो इतना जबरदस्त सामाजिक अपराध है कि 34 भी अधिक दलितों के घरों को जला दिया कैसे जले क्यों जले क्या उसके पीछे हैं।

#atishi #delhicm #cpim #brindakarat #tamilnadugoverner #cbi

Recommended