केंद्र सरकार के जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान के तहत चुना गया Chamoli का Mana गांव

  • 6 hours ago
चमोली: केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान के तहत चमोली जिले के जोशीमठ विकासखंड के माणा गांव का चयन हुआ है। इस मौके पर डीएम संदीप तिवारी ने कहा कि योजना से जिले के जनजातीय बाहुल्य इस गांव में जनजातीय समुदायों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण काम होंगे। जनजातीय बाहुल्य गांवों के लिए शुरू की जाने वाली योजना प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान' को बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दी है। योजना को लेकर केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्रालय की अपर सचिव आर जया ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जिलाधिकारियों और जनजाति कल्याण विभाग के अधिकारियों को योजना की जानकारी दी। योजना में जनजातीय समुदायों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए 25 कार्यक्रम शामिल किए गए हैं जिन्हें केंद्र सरकार के 17 मंत्रालयों के जरिए कार्यान्वित कराया जाएगा।

#badrinathdham #manavillage #chamoli #centralgovernmentmission

Category

🗞
News

Recommended