Amitabh Kant ने कहा, ‘भारतीय अर्थव्यवस्था में भारी मात्रा में डिजिटलीकरण हुआ है’

  • 13 seconds ago
दिल्ली: भारत की विकास दर पर नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, मुझे लगता है कि भारत को लगभग 7.5% की दर से विकास करना चाहिए और यह भारत में किए गए व्यापक संरचनात्मक सुधारों और बुनियादी ढांचे पर किए गए भारी जोर का परिणाम है, जिसके तहत बुनियादी ढांचे पर खर्च को सकल घरेलू उत्पाद के 1% से बढ़ाकर लगभग 3.5% किया गया है और भारतीय अर्थव्यवस्था में भारी मात्रा में डिजिटलीकरण हुआ है।

#Delhi #FormerNITIAayogCEO #AmitabhKant #IndianEconomy #GDP #India

Category

🗞
News

Recommended