• 3 months ago
ज़ी टीवी के लोकप्रिय शो कुमकुम भाग्य के आगामी एपिसोड में एक बड़ा मोड़ आने वाला है,
आरवी नेत्रा से कहता है, "ये 1 करोड़ रुपए ले लो और मुझे सच बता दो कि असल में क्या हुआ था। अगर तुम्हें इससे ज्यादा पैसे चाहिए, तो वो भी मिल जाएंगे।" नेत्रा उलझन में है, सोच रही है कि क्या करे, सच बताए या नहीं। वो इस दुविधा में है कि क्या सच बोलकर पैसे ले या चुप रहे। आपको क्या लगता है, क्या नेत्रा सच बताएगी और पैसे लेगी या कुछ नहीं कहेगी? अपने विचार बताइए।
#kumkumbhagya #manoranjannews #zeetv #rv #purvi #pranbir

Category

📺
TV

Recommended