Israel Hezbollah War: क्या शिया और सुन्नी में बंट गया Hassan Nasrallah | IDF | Iran | वनइंडिया हिंदी

23 views
Israel Lebanon War: हिजबुल्लाह (Hezbollah) चीफ नसरल्लाह (Hezbollah Chief Hassan Nasrallah) की मौत के बाद, ईरान (Iran) और लेबनान (Lebanon) से बदला लेने की बात कही है. लेबनान में ईरान समर्थित शिया चरमपंथी संगठन के प्रमुख सैय्यद हसन नसरल्लाह को मारने के बाद इसराइल (Israel Yeman Attack) ने अब यमन में हूती चरमपंथी संगठन के ठिकानों बनाना शुरू कर दिया है. नसरल्लाह के मारे जाने पर अरब के ज़्यादातर सुन्नी मुसलमानों (Sunni Muslim Counrty) के नेतृत्व वाले देश चुप रहे हैं या उनकी तरफ से बहुत ही सधी हुई प्रतिक्रिया देखने को मिली है.

#HassanNasrallah #Hezbollah #Israel #Lebanon #Iran #IDF #Netanyahu #UAE #Yeman #Saudiarabia #behrin #GCConHassanNasrallah #HassanNasrallahLatestnews