Delhi के युवाओं ने PM Internship Scheme को लेकर जाहिर की अपनी राय

  • 3 hours ago
दिल्ली: पीएम इंटर्नशिप योजना लॉन्च होने के बाद देशभर के युवाओं में इसे लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है। आईएएनएस से बातचीत में कुछ युवाओं ने भी इंटर्नशिप स्कीम को लेकर अपनी राय रखी। ध्रुव शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री स्किल डेवलपमेंट लेकर आए हैं। ये पुरानी सोच थी कि हमें पढ़ाई करनी है, नौकरी लेनी है। स्किल से फायदा ये होगा कि हम नौकरी के साथ स्टार्टअप कर सकते हैं। भारत की इकोनॉमी में भागीदारी कर सकते हैं, इंटर्नशिप प्रोग्राम से हमें आर्थिक मदद भी मिलेगी। वहीं लक्षिका ने कहा कि मेरे ख्याल से यह काफी अच्छी योजना है क्योंकि एक स्कूल स्टूडेंट सोचता है कि उसे जॉब करनी है पर अब हमें कुछ सीखने को मिलेगा, इंटर्नशिप के जरिए प्रैक्टिकल नॉलेज मिलेगी। राजीव ने कहा कि इंटर्नशिप प्रोग्राम बहुत बेस्ट स्कीम है यह रियलिटी रिजल्ट पर मैटर करता है क्योंकि एंप्लॉयमेंट जेनरेशन के लिए आपको एक काम करना होगा, प्रैक्टिकल चीजों को सिखाना पड़ेगा। वहीं अमीषा ने कहा कि इस योजना से युवाओं को बहुत लाभ मिलेगा। जहां तक मैंने इस योजना के बारे में जाना है जो आर्थिक विकास के क्षेत्र हैं उनको इससे काफी फायदा होगा। इसके अलावा कैरिन, सुमित कुमार रॉय ने भी इंटर्नशिप योजना को लेकर प्रतिक्रिया जाहिर की।

#pminternshipscheme #pmmodi #students #pminternshipprogram #delhinews

Category

🗞
News

Recommended